तेलुगू फिल्म RRR के गाने ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ओरिजनल सांग का ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया है.ऑस्कर अवॉर्ड नाइट के दौरान सिंगर्स राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने स्टेज पर ‘नाटू नाटू’ गाने पर परफॉर्मेंस Performance भी दी. नाटू-नाटू गाने को मिले अवॉर्ड को लेकर अब दुनियभर में चर्चा होने लगी है.सबसे ज्यादा कई लोग यह जानना चाहते है कि आखिर नाटू नाटू का मतलब क्या होता है.Meaning Of Natu-Natu Song.
"क्या है नाटू का मतलब" ?
दरअसल,यह गाना हिंदी गाने,नाचो नाचो से सबंधित है,जिसे तमिल में "नट्टू कूथु" कहते है.वही कन्नड़ में इसे "हल्ली नातु" कहते हैं.अब बात करते है,नाटू नाटू की,तो नाटू का हिंदी में मतलब होता है "नाचना" इस गाने से लोगों को बताया गया है कि, उनकी तरह नाचए,जैसे बच्चे बरगद के पेड़ के नीचे नाचते है.बता दें की,इससे पहले यह गाने ने "गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड" भी जीता था.Golden Globe Award Winner.
"कहां शूट हुआ ये गाना"
आपको बता दें कि,यह गाना युक्रेन के राष्ट्रपती भवन में शूट किया गया था.It was shot in the Presidential Palace of Ukraine.इसके लिए बकायदा सरकार से अनुमती ली गई थी.गाने में दिखाई देने वाला फव्वारा the fountain यूक्रेनी राष्ट्रपति भवन का है.गाने को उस समय शूट किया गया था जब,यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध नही War between Ukraine and Russia चल रहा था.

0 टिप्पण्या